गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ी चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सड़क पर खड़ी गाड़ी के पीछे लगे स्टेफनी का टायर चुरा लिया। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-43 की क्राइम ब्रांच ने 25 जुलाई को लेजर वैली पार्क के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रवि प्रकाश निवासी गांव मोगरा, जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश) और एस्टोनिश उर्फ लेबलू निवासी जिला जगतसिंहपुर (उड़ीसा) के रूप में हुई है। कबाड़ी को 8 हजार रुपए में बेचा टायर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चोरी किए गए स्टेफनी के टायर को एक कबाड़ी को 8 हजार रुपए में बेच दिया था। इनमें से 5 हजार रुपए उन्होंने खर्च कर दिए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बचे हुए 3 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया है। इस प्रकार गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है।
गुरुग्राम में गाड़ी से स्टेफनी चुराने वाले दो गिरफ्तार:आरोपी बोले-कबाड़ी को बेचा टायर, कैश बरामद; यूपी और उड़ीसा के रहने वाले
3