सोनीपत जिले में एक तेज रफ्तार थार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा टीकाराम गर्ल्स कॉलेज के पास हुआ। बिना नंबर की थार पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था। हादसे के बाद थार सवार मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी और वह बेकाबू नजर आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई और युवतियां बुरी तरह घायल हो गईं। घायल युवतियों की हालत गंभीर हादसे में घायल ज्योति और सरस्वती नाम की युवतियां स्कूटी पर सवार थीं। ज्योति स्कूटी चला रही थी, जबकि सरस्वती पीछे बैठी थीं। दोनों को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बीजेपी का झंडा और बिना नंबर की थार हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थार पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था और उसका कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था। यह देखकर लोग सकते में आ गए। गाड़ी को चला रहा युवक सागर सांगवान मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि गाड़ी के कागजात उन्हें मिले, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। परिजनों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग घटना के बाद पीड़ितों के परिजन मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें गाड़ी पर लगे झंडे से कोई मतलब नहीं, लेकिन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। परिजनों ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि न्याय मिल सके। पुलिस ने शुरू की जांच, थार ड्राइवर की तलाश जारी इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी। गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। जिसकी पहचान सागर सांगवान के रूप में हुई है। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
सोनीपत में थार ड्राइवर ने स्कूटी में मारी टक्कर:2 युवतियां घायल, बिना नंबर की गाड़ी पर लगा बीजेपी का झंडा, आरोपी फरार
2