इस interview में Vineet Kumar Singh ने अपने नए show Rangeen के बारे में बात की जिसमें वो एक gigolo के अवतार में दिखेंगे, साथ ही साथ कई सारे मजेदार किस्सों के बारे में भी बात की.
अपने career के बारे में बात करते हुए Vineet ने बताया कि साल 2024 उनके लिए बहुत अच्छा रहा, Chhava और Superboys of Malegaon जैसे projects से उनको काफी recognition मिली.
Show के बारे में बात करते हुए Vineet ने बताया कि show में वो एक gigolo का role निभा रहे हैं, कहानी के बारे में भी बात करते हुए Vineet ने बोला कि उनका character एक journalist है जो women needs और perspective के बारे में जानने और समझने की कोशिश कर रहा है.
आख़िर में Vineet ने बताया कि वो पिछले साल जितनी भी successful films का हिस्सा रहे हैं उसके लिए वो भगवान के बहुत शुक्रगुजार हैं और वो ऐसे ही और अच्छा काम आगे भी करना चाहते हैं.तो जरूर देखें ये नया show Rangeen सिर्फ Amazon Prime Video पर.
Chhaava के Kavi Kalash का Rangeen अंदाज, Gigolo बनकर बताई Women Needs|Viineet Kumar Siingh Interview
3