पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशा तस्करी के मुद्दे पर बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तीखा हमला बोला है. कैप्टन ने बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई को गलत बताया था. इसी पर सीएम भगवंत मान ने तंज कसते हुए कहा कि कैप्टन साहब, आज आपको नशा तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता हो रही है. जब आपके और आपके भतीजे के शासन में लोग तड़प-तड़प कर मर रहे थे और उस वक्त आप महफिल जमा रहे थे.
सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आगे लिखा, ”अब पंजाब आप सभी के दोहरे चेहरों को जान गया है, लेकिन दुर्भाग्य से बहुत कुछ खोने के बाद. बीजेपी अब आपके बयान को व्यक्तिगत बताकर अपना पल्ला झाड़ लेगी. गुटका साहिब जी की शपथ कहां गई?”
ਕੈਪਟਨ ਸਾਹਬ ਅੱਜ ਤੁਹਾਨੂੰ ਡਰੱਗ ਤਸਕਰਾਂ ਦੇ ਮਾਨਵ ਅਧਿਕਾਰਾਂ ਦੀ ਚਿੰਤਾ ਹੋ ਗਈ..ਜਦੋਂ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਪੁੱਤ ਥੋਡੇ ਅਤੇ ਤੁਹਾਡੇ ਭਤੀਜੇ ਦੇ ਰਾਜ ਵਿੱਚ ਤੜਫ ਤੜਫ ਮਰ ਰਹੇ ਸੀ ਓਸ ਵੇਲੇ ਤੁਸੀਂ ਮਹਿਫ਼ਲਾਂ ਚ ਬੈਠੇ ਸੀ..ਹੁਣ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਤੁਹਾਡੇ ਸਾਰਿਆਂ ਦੇ ਦੋਗਲੇ ਚਿਹਰਿਆਂ ਦਾ ਪਤਾ ਲੱਗ ਗਿਆ ਪਰ ਅਫ਼ਸੋਸ ਬਹੁਤ ਕੁੱਝ ਗਵਾ ਕੇ…ਭਾਜਪਾ ਹੁਣ ਤੁਹਾਡੇ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 26, 2025
मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई की कैप्टन ने की थी निंदा
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया था और इसकी आलोचना की थी. शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की ड्रग मनी लॉन्ड्रिंग केस में 25 जून को गिरफ्तारी हुई थी.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई की निंदा की थी.
25 जून को बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार किया गया था
पंजाब विजिलेंस की टीम ने ये कार्रवाई ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत की थी.
पंजाब की विजिलेंस ब्यूरो ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को उनके अमृतसर स्थित घर से गिरफ्तार किया था. विजिलेंस की टीम ने पंजाब में 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें अमृतसर में बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े 9 ठिकाने शामिल थे. नशा विरोधी अभियान के तहत पंजाब पुलिस और विजिलेंस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान ये एक्शन लिया गया था.