अमरोहा में अफवाहों के चलते भीड़ ने दो अलग-अलग घटनाओं में 08 मजदूरों (लोगों) को बुरी तरह पीट दिया. दोनों ही मामलों में पीड़ित बेकसूर थे, लेकिन भीड़ ने उन्हें चोर समझकर पिटाई कर दी.
डिडौली और नसीरपुर के मामलों में अलग-अलग थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बछरायूं थाना क्षेत्र में हुई घटना में 60 अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, बाकि मामले की जांच कर जा रही है. अन्य आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
पहली घटना अमरोहा जनपद की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पतई खालसा की है, जहां शुक्रवार देर रात पानीपत से संभल जा रहे 6 मजदूर रास्ता भटककर गांव पहुंच गए. मजदूरों ने जब ग्रामीणों से रास्ता पूछा, तो अफवाह फैली कि ये लोग चोर हैं. इसके बाद भीड़ ने उन पर हमला कर दिया.
मजदूरों को पीटा, कार में की तोड़फोड़
मजदूरों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया, कार में जमकर तोड़फोड़ की गई. घटना के बाद सभी घायल मजदूरों को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
चोर समझकर मजदूरों को पीटा
वहीं दूसरी घटना अमरोहा जनपद के बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर से सामने आई है, जहां आम के बाग की रखवाली कर रहे, दो मजदूरों को ग्रामीणों ने चोर समझकर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से पीट दिया. दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में पुलिस ने 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है. पुलिस जांच में जुटी है.
15 दिनों में अफवाहों के चलते 10 से ज्यादा लोग घायल
अमरोहा जनपद में सिर्फ 15 दिनों में अफवाहों के चलते 10 से ज्यादा लोग भीड़ हिंसा का शिकार बन चुके हैं. प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, अमित कुमार आंनद एसपी अमरोहा व अखिलेश भदोरिया एएसपी सहित सभी सर्किल के सीओ व थाना प्रभारी लगातार जागरूक अभियान चला रहे हैं.
गांव-गांव में जागरूकता फैला रही पुलिस
लोगों से अपील कर रहे हैं कुछ भी संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचित करें, पकड़े गए व्यक्ति पर हिंसक रूप ना लें, अन्यथा पुलिस आपके ऊपर कार्रवाई करेगी, पुलिस का सहयोग करें. पुलिस गांव-गांव जाकर लोगों में जागरूकता फैल रही है फिर भी हिंसक घटनाएं नहीं रुक रही हैं. पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अमरोहा में चोरी की अफवाहों के बीच 8 मजदूरों को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने 4 लोग किए गिरफ्तार
3