‘हेरा फेरी 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फ्रेंचाइजी से परेश रावल के बाहर होने की खबर ने फैंस को निराश कर दिया था. हालांकि फिर एक्टर की ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी हो गई. ऐसा में कई लोगों ने दावा किया कि परेश का फिल्म से बाहर होना एक पब्लिसिटी स्टंट था. इन खबरों पर अब अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है.
अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के बाहर होने को पब्लिसिटी स्टंट बताने वाली खबरों को खारिज किया. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक्टर ने साफ किया कि ये एक मतभेद था जो अब सुलझ गया है और अब चीजें ठीक हो गई हैं.
‘ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं था’अक्षय कुमार ने कहा- ‘नहीं, ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. मामला लीगल हो गया था, इसलिए जब कानूनी चीजें शामिल होती हैं, तो हम इसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कह सकते. ये एक असली चीज है. लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है. बहुत जल्द, किसी तरह की अनाउंसमेंट हो सकती है. हां कुछ उतार-चढ़ाव आए थे. लेकिन अब सब कुछ सुलझ गया है और हम फिर से साथ हैं और हम हमेशा साथ रहे हैं.’
अक्षय कुमार ने परेश रावल पर किया था केसबता दें कि कुछ समय पहले परेश रावल ने खुद ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने की बात कंफर्म की थी. फिल्म अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है और ऐसे में अक्षय कुमार ने एक्टर के खिलाफ ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर दिया था. हालांकि बाद में हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ में अपनी वापसी कंफर्म की थी.
परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ में कमबैकपरेश रावल ने कहा था- ‘ऐसा तो होना ही था, लेकिन हमें कुछ चीजों को ठीक करना था. प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील, ये सभी न सिर्फ क्रिएटिव सोच वाले हैं, बल्कि पुराने दोस्त भी हैं.’