कैथल में कुरुक्षेत्र से BJP सांसद नवीन जिंदल ने गुरु तेग बहादुर सेवादल संस्था को सोलर सिस्टम लगवाने के लिए 11 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा है। संस्था के सदस्यों से मुलाकात के दौरान सांसद जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में समान विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश के विकास में सरकार और आम जनता के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान है। जिंदल ने कहा कि अगर सभी मिलजुल कर कार्य करेंगे तो देश तेजी से विकसित होगा। सांसद जिंदल ने कहा कि गुरुओं और संतों की इस भूमि पर विशेष कृपा रही है। उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने वाली धार्मिक संस्थाएं, गुरु घर और सभी संगठन सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इनकी वजह से नई पीढ़ी को अपनी विरासत का ज्ञान मिल रहा है। संस्था के सदस्यों ने सांसद से सोलर सिस्टम लगवाने की मांग की थी
गुरु तेग बहादुर सेवादल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली की समस्या से निपटने के लिए संस्था के सदस्यों ने सांसद से सोलर सिस्टम लगवाने की मांग की थी। जिंदल ने तुरंत उनकी मांग स्वीकार करते हुए यह राशि प्रदान की है। इसके लिए संस्था उनकी आभारी रहेगी। इसके अलावा, सांसद जिंदल ने सेक्टर 21 में स्व. किरण गुप्ता (स्व. चंद्र गुप्त शोरेवाला की धर्मपत्नी) के निधन पर परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया। इससे पहले उन्होंने जिंदल हाउस में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सांसद जिंदल ने कहा कि उनके दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अपने जरूरी काम के लिए उनके कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर सेवा दल के चेयरमैन राजिंद्र सिंह, डायरेक्टर मनिंदर सिंह, एग्जीक्यूटिव मेंबर गुरचरण सिंह, हेड ग्रंथी गुरुद्वारा मंजी साहिब भाई साहिब सिंह, भाई रणजीत सिंह, मैनेजर हरकीरत सिंह, एडवोकेट मनोज दुआ, नवनीत गोयल, सुरेंद्र जैन आदि उपस्थित थे।
कैथल में सांसद नवीन जिंदल ने 11 लाख रुपए दिए:गुरु तेग बहादुर सेवादल को सौंपा चेक, सोलर सिस्टम लगवाने में खर्च होंगे
3