नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात राजस्थान लोक सेवा आयोग में सब इंस्पेक्टर सहित अन्य के 1,015 पदों पर भर्ती की और RPSC में वेटेनरी ऑफिसर के 1,100 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात पीएम मोदी के मालदीव के 60वें स्वतंत्रता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की और टॉप स्टोरी में जानकारी अग्निवीर भर्ती जून-जुलाई परीक्षा 2025 के रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता समारोह में शामिल हुए 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 2. भारत ने ड्रोन से लॉन्च होने वाली मिसाइल की टेस्टिंग की 25 जुलाई को भारत ने ड्रोन से लॉन्च होने वाली मिसाइल की टेस्टिंग की। टॉप जॉब्स 1. राजस्थान PSC में सब इंस्पेक्टर सहित अन्य के 1,015 पदों पर भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC ने पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित अन्य के 1,015 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 10 अगस्त से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती के तहत सब-इंस्पेक्टर समेत अन्य के कुल 1,015 पद भरे जाने हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: एज लिमिट: सैलरी स्ट्रक्चर: एप्लिकेशन फीस: 2. RPSC ने वेटेनरी ऑफिसर के 1,100 पदों पर भर्ती राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन यानी RPSC ने वेटेनरी ऑफिसर के 1,100 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in या rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 5 अगस्त, 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 3 सितंबर तक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी डीटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. जून-जुलाई में हुई अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी 26 जुलाई को इंडियन आर्मी ने जून-जुलाई में अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सभी जोन के रिजल्ट धीरे-धीरे जारी हो रहे हैं, तो कैंडिडेट अपने जोन के हिसाब से PDF फाइल डाउनलोड कर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं। पास होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट देना होगा। आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। 2. CBSE के सभी स्कूलों के हर सेक्शन में छात्रों की संख्या 40 होनी चाहिए 25 जुलाई को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने अपने सभी स्कूलों के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 1 से 12वीं तक प्रत्येक सेक्शन में छात्रों की संख्या 40 तक होनी चाहिए। हालांकि, कुछ शर्तों के तहत स्कूल 45 छात्रों तक का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जहां भी 45 बच्चों का एडमिशन होगा उस कक्षा का मानक क्षेत्रफल औसतन 500 वर्ग गज होना चाहिए, ताकि प्रत्येक छात्र के लिए एक वर्ग मीटर जगह उपलब्ध हो सके। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
जॉब एजुकेशन बुलेटिन:RPSC में SI की 1,015 भर्ती; वेट ऑफिसर की 1,100 वैकेंसी; आर्मी अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट जारी
2