गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल की शासकीय समिति के चुनाव में नामांकन के नाम वापसी के अंतिम दिन नाम वापस लिए जाने के बाद प्रधान व सचिव पद के लिए चुनाव होगा। उप प्रधान, सह सचिव, कोषाध्यक्ष के नाम वापस लिए जाने के बाद, उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष वशिष्ठ एडवोकेट ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों के लिए दो पदों के लिए एक-एक नामांकन आने से विजय गोस्वामी व अमित पाण्डे भी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।नाम वापसी के समय श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष वशिष्ठ एडवोकेट व सहायक चुनाव अधिकारी अंजनी शास्त्री उपस्थित रहे। वशिष्ठ ने बताया कि गौड़ ब्राह्मण सभा की शासकीय समिति के प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष एवं दो कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव 2 अगस्त को होंगे। एक ने लिया नाम वापस उन्होंने बताया कि आज नामांकन वापसी के दिन प्रधान पद के लिए मोहित भारद्वाज एडवोकेट ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इससे धीरज कुमार व राकेश महता एडवोकेट प्रधान पद की सीधी टक्कर है। सचिव पद के लिए कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार ढाणी फैजाबाद व राजेश कुमार शर्मा नसीबपुर का मुकाबला है। प्रधान पद के लिए राकेश महता व सचिव पद के लिए कृष्ण कुमार ने पतंग का चुनाव चिन्ह पसंद किया तो प्रधान के लिए धीरज ने व सचिव के लिए राजेश शर्मा ने गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह का चयन किया है। इनका हो गया निर्विरोध चुनाव वशिष्ठ ने बताया कि उप प्रधान पद पर सत्यवीर शर्मा सुरानी के नाम वापस लिए जाने के बाद रामानंद शर्मा अटेली उप प्रधान निर्वाचित हो गए हैं। सह सचिव पद के लिए राकेश कौशिक एडवोकेट के नामांकन वापस लिए जाने से हेमन्त कृष्ण भारद्वाज एडवोकेट निर्वाचित घोषित हो गए हैं वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए हेमन्त शर्मा बीगोपुर के नाम वापस ले लिए, जिससे शिव कुमार शर्मा छापड़ा बीबीपुर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वशिष्ठ ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए विजय गोस्वामी व अमित पाण्डे का एक एक नामांकन आने से वह भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
नारनौल में गौड़ ब्राह्मण सभा में आमने सामने की टक्कर:प्रधान पद के लिए एक ने लिया नाम वापस, सचिव में भी सीधा मुकाबला
2