गुरुग्राम जिले में बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चारी की 2 बाइक भी बरामद की गई है। एक व्यक्ति ने सेक्टर 12ए से अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने राजीव चौक के पास से दो संदिग्धों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान मुस्तकीम उर्फ मुंडन और मोहम्मद अजहरूद्दीन उर्फ गेहदु के रूप में हुई। दोनों हरियाणा के पलवल जिले के आली मेव के रहने वाले हैं। आरोपियों से चोरी की 2 बाइक बरामद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक और वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे रात में रेकी करके बाइक का लॉक तोड़कर चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद की हैं। जांच पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गुरुग्राम में 2 वाहन चोर गिरफ्तार:चोरी की 2 बाइक बरामद, पलवल के रहने वाले, रात में रेकी करते थे
3