गुरुग्राम में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर पटौदी के शहीद स्मारक स्थल पर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों और गणमान्य लोगों ने एकत्र होकर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कैप्टन कंवर सिंह यादव ने की। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल रोशनपाल सिंह चौहान ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने शहीदों की वीरता को याद किया। समारोह में कैप्टन सुभे सिंह, सूबेदार रामपाल यादव, सूबेदार राजेंद्र कुमार और अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे। 543 शहीद सैनिकों को याद किया सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “शहीद अमर रहें” के नारों के साथ श्रद्धांजलि दी गई। कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए 543 सैनिकों को याद किया गया। इससे कार्यक्रम स्थल का वातावरण भावुक हो गया। पटौदी के शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। पूरे भावुक माहौल में एक मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
गुरुग्राम के पटौदी में शहीदों को श्रद्धांजलि:कारगिल के 543 वीरों को किया याद, शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए
1