हरियाणा के जींद में पुलिस ने एक व्यक्ति को 926 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजे की सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था लेकिन ग्राहक के पहुंचने से पहले ही पुलिस पहुंच गई और उसे काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस चौकी धमतान साहिब इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक संजीव ने बताया कि पुलिस टींम अपराधों की रोकथाम के लिए बस स्टैंड धमतान साहिब के पास मौजूद थी। इसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ओमप्रकाश वासी हांसा पत्ती, धमतान साहिब, जो नशा तस्करी करता है, वह गांव धमतान साहिब से महा सिंहवाला रोड़ पर लगभग एक किलोमीटर दूरी पर किसी ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर ली तलाशी उसके पास नशीला पदार्थ है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे शक के आधार पर काबू करके नाम पता पुछा जिसने अपना नाम ओमप्रकाश वासी धमतान साहिब बताया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुनीत शर्मा डीईटीसी को बुलाकर आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 926 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा को पुलिस कब्जे में लेकर थाना गढ़ी में नशा निरोधक अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जींद में 926 ग्राम गांजा के साथ काबू:सप्लाई के लिए कर रहा था ग्राहक का इंतजार, पुलिस ने किया काबू
2