ओलम्पिक विजेता झज्जर का अमन सहरावत फिर चमका:रेसलिंग रैंकिंग में जीता ब्रॉन्ज मैडल, सुरहा के उदित ने जीता रजत

by Carbonmedia
()

ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम बढ़ाने वाले झज्जर के गांव बिरोहड़ के पहलवान ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अमन सहरावत ने रविवार को मंगोलिया में रैंकिंग कुश्ती स्पर्धा फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता है। गांव बिरोहड़ निवासी अमन सहरावत ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। वहीं झज्जर जिले के गांव सुरहा निवासी उदित ने रजत पदक जीता है। अमन सहरावत ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में किर्गिज़स्तान के खिलाड़ी को 11-1 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में अमन सहरावत को मेक्सिको के खिलाड़ी से 14-11 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद अमन सहरावत ने तुर्किए के खिलाड़ी को 12-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। बचपन में ही माता पिता का हो गया था देहांत बता दें कि अमन सहरावत ने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। अपनी मेहनत के बलबूते पर सहरावत ने ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक जीतने के बाद अमन सहरावत जब अपने गांव पहुंचे तो यहां पर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया था। पूरे गांव के अलावा क्षेत्र वासियों ने उनके स्वागत में पलख पावड़े बिछा दिए थे। 61 किलोग्राम भार वर्ग में झज्जर के उदित ने जीता रजत सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के अलावा अनेक राजनीतिक हस्तियों ने उनके गांव पहुंच कर अमन सहरावत को बंधाई दी थी। मंगोलिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अमन सहरावत को सहरावत खाप की तरफ से बंधाई दी गई है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। उधर झज्जर के ही गांव सुरहा निवासी उदित ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 61 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है। उदित को फाइनल में करना पड़ा हार का सामना उदित ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में किर्गिजस्तान के खिलाड़ी को 11-0 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में उदित ने UW के खिलाड़ी को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं फाइनल मुकाबले में उदित को मंगोलिया के खिलाड़ी से 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान उदित को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों ने इससे पहले भी कई पदक अपने नाम किए है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment