फाजिल्का में आज बंद पड़ी राइस मिल की इमारत से एक व्यक्ति का शव मिला है। मौके पर एक व्यक्ति ने मृतक को पहचान लिया और बताया कि यह बल्लूआना गांव का रहने वाला है। अब पारिवारिक सदस्यों को सूचित किया गया है। जबकि पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंच मामले में जांच की जाएगी। घटना जलालाबाद श्री मुक्तसर साहिब रोड पर रेलवे फ्लाईओवर के पास की है। स्थानीय निवासियों ने सूचना दी कि जलालाबाद में मुक्तसर रोड पर फ्लाईओवर के नजदीक बंद पड़ी राइस मिल की इमारत में व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। जब उन्होंने मौके पर आकर देखा तो पता लगा कि उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि इस इमारत में नौजवान अकसर ही नशे का सेवन करने के लिए आते है। जिसका सबूत ये है कि इमारत के अंदर काफी तादाद में सीरिंज, लाइटर, पन्नी पड़ी मिली है। जबकि उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुई है। इसका अभी पता नहीं लग पाया है। मृतक की पहचान अमन कुमार निवासी गांव बल्लूआना के रूप में हुई है l जो दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है। उधर सिटी थाना के एसएचओ दविंदर सिंह ने बताया कि उनके पास सूचना आई है। वह मीटिंग में थे अब मौके पर जा रहे हैं।
फाजिल्का में दो बच्चों के पिता का शव मिला:बंद पड़ी राइस मिल की इमारत में पड़ा था, पास में मिले नशे के इंजेक्शन
4