फाजिल्का में अबोहर के प्रेम नगर में बीती रात एक बंद घर में चोरी की घटना हुई। दो नकाबपोश चोरों ने घर से लाखों रुपए की नगदी, सोने-चांदी के गहने और मोबाइल चुरा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना प्रेम नगर गली नंबर तीन निवासी सतीश कुक्कड़ के घर में हुई। सतीश अपनी पत्नी और बेटी के साथ हरिद्वार गए हुए थे। उनका बेटा पंकज घर में अकेला था। वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए दोस्तों के साथ बाहर गया था। मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला रात करीब डेढ़ बजे जब पंकज घर लौटा, तो उसने देखा कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। कमरों में रखी अलमारियां खुली थीं। घर से करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी, सोने-चांदी के गहने और दो मोबाइल गायब थे। सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा पंकज ने बताया कि चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और डीवीआर भी ले गए, ताकि उनका पता न चल सके। घटना के बाद उसने तुरंत अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को सूचना दी। सुबह 5 बजे तक चोरों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस कर रही जांच सूचना मिलने पर सिटी वन थाना प्रभारी परमजीत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के घरों में लगे कैमरों की जांच कर रही है। कैमरों में दो नकाबपोश युवक दिखाई दिए हैं। पुलिस उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
अबोहर में ताला तोड़कर घर में चोरी:गहने, कैश और मोबाइल ले गए, मां-बाप हरिद्वार गए थे; बेटा बर्थडे मनाने दोस्तों संग गया
3