हिमाचल में BBMB नहर में डूबे 2 युवक:पार्टी मनाने गए थे; लौटते वक्त डूबे, अब तक दोनों का सुराग नहीं

by Carbonmedia
()

हिमाचल प्रदेश में भाखड़ा ब्यास सतलुज प्रबंधन बोर्ड (‌‌BBMB) की नहर में 2 युवक डूब गए। पुलिस के अनुसार, 3 दोस्त नदी किनारे पार्टी मनाने बग्गी गए थे। इस दौरान पहले एक दोस्त डूबा और उसे बचाते-बचाते दूसरा भी नदी में समा गया। सूचना के अनुसार, तीनों दोस्त नहर किनारे बैठकर पार्टी कर रहे थे। तब सुधीर ने बोला कि वह परेशान है, उसके दोनों दोस्तों से इसे मजाक समझकर हल्के में लिया। कुछ देर में सुधीर पैराफिट से उतर कर नहर किनारे गया। इससे सुधीर का पांव फिसल गया और नहर किनारे कीचड़ से बाहर नहीं निकल पाया। उसे बचाने पीछे आशीष गौतम भी कूदा। इसके बाद देखते ही देखते दोनों दोस्त नहर में समा गए। बताया जा रहा है कि आशीष ने सुधीर का हाथ भी पकड़ लिया था। मगर पानी के तेज बहाव की वजह से दोनों बह गए। रात 11 बजे की घटना यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। दोनों दोस्तों के डूबने से घबराए तीसरे दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। मगर रात में दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। सुबह NDRF की टीम सर्च ऑपरेशन को पहुंची आज सुबह एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन अब तक दोनों का सुराग नहीं लग पाया है। मटमैला पानी होने की वजह से सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करता है आशीष जानकारी के अनुसार, आशीष गौतम बिलासपुर का रहने वाला है, जबकि सुधीर पुराना बाजार सुंदरनगर और तीसरा दोस्त हरजीत मंडी की लोहार पंचायत का रहने वाला है। आशीष गौतम पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करता है और सुधीर के घर पर किराए के कमरे में रहता है। घटना की जानकारी मिलने पर SDM बल्ह स्मृतिका नेगी भी घटनास्थल पर पहुंची।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment