2025 एशिया कप के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट में दो बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा. वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो फिर भारत-पाक के बीच 3 बार मुकाबला होगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एशिया कप के शेड्यूल का एलान किया. 2025 एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा.
मोहसिन नकवी ने एक औपचारिक घोषणा में बताया, “मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक होगा. हम इसमें शानदार क्रिकेट देखने की उम्मीद करते हैं. इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा.”
14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच और फिर…
2025 एशिया कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. यह लीग स्टेज का मुकाबला होगा. फिर 21 सितंबर को दोनों टीमें सुपर-6 में भिड़ेंगी. एसीसी के प्रसारकों के साथ हुए समझौते के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा और सुपर सिक्स चरण में भी उन्हें एक-दूसरे से भिड़ने का एक और मौका मिलेगा. दोनों टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो टूर्नामेंट में तीसरे मैच की भी संभावना होगी.
एशिया कप के आयोजन स्थल का निर्णय 24 जुलाई को एसीसी की बैठक में किया गया. इस बैठक में सभी 25 सदस्य देशों ने भाग लिया था. टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई है, लेकिन इसे यूएई में आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के कारण 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों (न्यूट्रेल वेन्यू) पर प्रतिस्पर्धा करने पर पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है.
भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए एशिया कप का यह सत्र टी20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. एशिया का प्रारूप आम तौर पर आईसीसी के अगले वैश्विक टूर्नामेंट के मुताबिक होता है.
2025 एशिया कप में दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, 3 बार भी हो सकती है टक्कर; आ गया फुल शेड्यूल
4