महाराष्ट्र में भाषा को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मराठी को लेकर विवाद अब कॉलेज तक पहुंच गया है. वाशी स्थित एक कॉलेज के बाहर मराठी में बात करने पर एक मराठी छात्र की परप्रांतीय युवकों ने पिटाई कर दी.
जानकारी के मुताबिक, वाशी के एक कॉलेज के बाहर सूरज पवार नामक छात्र और फैजान नाइक के बीच मराठी बोलने को लेकर बहस शुरू हुई. सूरज पवार मराठी में बात कर रहा था, जिस पर फैजान नाइक ने उसे धमकी दी कि ‘मराठी मत बोल.’ बात इतनी बढ़ गई कि फैजान ने अपने तीन साथियों को कॉलेज के बाहर बुला लिया.
मराठी बोलने पर हॉकी स्टिक स पीटा
इसके बाद फैजान ने सूरज पवार पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया, जबकि उसके साथियों ने उसे लात-घूंसों से पीटा. इस हमले में घायल हुए सूरज पवार का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस पूरे मामले में वाशी पुलिस स्टेशन में फैजान नाइक और उसके तीन साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
मनसे ने की कार्रवाई की मांग
वहीं मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी युवकों को किसी तरह की ढील न दी जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए. मनसे की नवी मुंबई इकाई ने शनिवार (26 जुलाई) को पुलिस अधिकारियों से मिलकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग रखी.
‘कोई दादागिरी करता है तो मनसे से करें संपर्क’
मनसे ने यह भी अपील की है कि अगर मराठी बोलने पर कोई दादागीरी करता है, तो लोग बेझिझक मनसे से संपर्क करें.
इससे पहले मराठी नहीं बोलने को लेकर महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आई थी. मनसे और उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं की मराठी नहीं बोलने पर कई लोगों के साथ झड़प देखने को मिली थी.
महाराष्ट्र में भाषा पर हिंसा जारी, अब वाशी के कॉलेज में मराठी बोलने पर युवक को पीटा
3