चुपचाप आकर पैसा कमा रही है 1700 करोड़ की ये फिल्म, ‘सैयारा’ भी नहीं रोक पाई विजयरथ

by Carbonmedia
()

मार्वल की फिल्म आए और उसे इंडियन फैंस देखने न जाएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता. 25 जुलाई को रिलीज हुई ‘द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन तो यही कह रहा है. इस हॉलीवुड फिल्म को ऐसे समय में इंडिया में रिलीज किया गया है जब दर्शकों में ‘सैयारा’ का खुमार चढ़ा हुआ है.
इसके बावजूद फिल्म इंडिया में ठीकठाक कलेक्शन कर रही है, तो चलिए बिना रुके इस सुपरहीरो फिल्म का 2 दिनों का कलेक्शन जान लेते हैं.
‘द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्मों की कमाई से जुड़े आंकड़े रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, इस हॉलीवुड फिल्म ने पहले दिन 5.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा होता दिखा. दूसरे दिन 7:15 बजे तक की कमाई 4.69 करोड़ रुपये हो चुकी है.
टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 9.79 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि फिलहाल ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
‘सैयारा’ और ‘हरि हर वीरमल्लु’ के सामने भी डटकर कर रही है कमाई
इसी साल आई मार्वल की ही सुपरहीरो फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ ने इंडिया में 22.39 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘फैंटास्टिक फोर’ ने इसके आधे के करीब सिर्फ दो दिन में ही कमा लिया है. कमाल की बात ये है कि ‘सैयारा’ की तूफानी कमाई के बावजूद फैंस इस फिल्म को मौका दे रहे हैं.
इतना ही नहीं, जहां पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरमल्लु’ हिंदी पट्टी में पहले दिन सिर्फ 1 लाख और दूसरे दिन 18 लाख ही कमा पाई. इस फिल्म ने अकेले हिंदी वर्जन से पहले ही दिन 1.15 करोड़ रुपये कमा लिए. यानी हिंदी दर्शकों के बीच पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म को भी इसने मात दे दी है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Marvel Entertainment (@marvel)

‘द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ के बारे में
मार्वल की इस फिल्म को वैरायटी के मुताबिक, 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1729 करोड़ रुपये में बनाया गया है. मैट शाकमैन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में 4 सुपरहीरो मिलकर सिल्वर सर्फर और गैलेग्टस जैसे सुपरविलेन से निपटते नजर आए हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment