कैथल जिले में पहले दिन की सीईटी परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई है। परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट पर रहा। साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यातायात सहित परीक्षा केंद्रों में तमाम सुविधाओं की व्यवस्था की गई। शनिवार को दोनों सत्रों में आयोजित परीक्षा में कुल 94 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। डीसी प्रीति ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां सुबह के सत्र में 8684 में से 8167 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 517 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार सायं कालीन सत्र में 8684 में से 8204 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 480 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। जिले में दोनों ही सत्रों की बात करें तो 17 हजार 368 में से 16 हजार 371 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 997 अभ्यर्थी गैर हाजिर रह। डीसी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के परीक्षा देने के लिए पहुंचने में सरकार द्वारा दी गई परिवहन सुविधा का अहम योगदान रहा। परीक्षार्थियों को उनके घर, गांव से परीक्षा केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए यातायात सुविधा दी गई। जिले में सुबह तीन बजे से ही दस क्लस्टरों से चंडीगढ़ व पंचकूला के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया था। सभी बच्चों को समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया गया। कैथल में आने वाले विद्यार्थियों के लिए बस अड्डे से आगे शटल सर्विसिज सुविधा दी गई। इसके बाद उन्हें बस अड्डे तक पहुंचाया गया। उन्होंने स्वयं एसपी के साथ परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। जहां सीसीटीवी कैमरे, जैमर, बायोमीट्रिक हाजिरी सहित तलाशी जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ये सभी इंतजाम ठीक पाए गए। दिव्यांगजनों को घरों से परीक्षा केंद्रों तक व परीक्षा केंद्रों से घरों तक गाड़ियों के माध्यम से लाया व ले जाया गया। यह सुविधा विशेष रूप से हरियाणा सरकार व कर्मचारी चयन आयोग के आदेशानुसार दिव्यांगजनों को दी गई। डीसी प्रीति ने 27 जुलाई की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों से अपील की कि वे सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रविवार को भी इस तरह अलर्ट मोड में रह कर परीक्षा संपन्न करवाएं। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए धर्मशालाओं में व्यवस्थाएं की गई हैं। समाजसेवी संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। सभी इंतजाम का निरीक्षण किया गया। कुछेक अभ्यर्थियों ने पुलिस से वाहनों की मदद मांगी थी। उन्हें उनकी जरूरत अनुसार वाहन उपलब्ध करवाए गए। एसपी ने परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कैथल में 16 हजार 371 परीक्षार्थियों ने दी cet परीक्षा:94% परीक्षार्थी हुए शामिल, 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए
2