Actor Accused Of Sexual Misconduct: बॉलीवुड के कई एक्टर्स पर कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. इनमें से एक नाम दिग्गज एक्टर आलोक नाथ का भी है जिनपर मीटू मूवमेंट के दौरान संगीन आरोप लगे थे. वहीं उनकी को-स्टार ने भी उनको लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे.
आलोक नाथ ने सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ और शाहिद कपूर की ‘विवाह’ जैसी फिल्मों में काम किया. एक्टर टीवी सीरियल ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ में भी दिखे थे जिसमें उन्हें सारा खान के पिता का रोल अदा किया था. अपनी एक्टिंग से शोहरत कमाने वाले आलोक की तब खूब बदनामी हुई जब उनपर फिल्म मेकर विंदा नंदा ने रेप के आरोप लगाए.
आलोक नाथ पर एक्ट्रेसेस ने लगाए थे संगीन आरोपविंदा नंदा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोक नाथ पर 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान कई महिलाओं के साथ गलत बर्ताव करने का आरोप भी लगाया था. तब मुंबई पुलिस ने एक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया था. आलोक पर दो और एक्ट्रेसेस (नवनीत निशान और संध्या मृदुल) ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे. हालांकि एक्टर ने सभी आरोपों को खारिज करने हुए मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाने वालों से माफी मांगने और एक रुपए के मुआवजे की मांग भी की थी.
‘वो जब तक शराब नहीं पीते हैं, तब तक ही संस्कारी हैं’एक बार हिमानी शिवपुरी ने भी आलोक नाथ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे. हिमानी ने आलोक के साथ फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में काम किया था. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कानन के साथ एक पॉडकास्ट में बताया था कि आलोक नाथ का शराब पीने के बाद बिल्कुल बदल जाते हैं. हिमानी ने कहा था- ‘मैंने उनके साथ पहले भी बहुत काम किया है और उनके साथ सबसे बड़ी बात ये है कि वो जब तक शराब नहीं पीते हैं, तब तक ही वो संस्कारी हैं. उनकी पर्सनैलिटी जैकिल और हाइड जैसी थी.’
बर्ताव के चलते प्लेन से उतारे गए थे एक्टर’हम आपके हैं कौन’ एक्ट्रेस ने आलोक नाथ को लेकर आगे बताया था- ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में हुई एक घटना को छोड़कर, मुझे उनके साथ कभी कोई समस्या नहीं हुई. लेकिन मैं लोगों से सुनती थी कि कुछ शराब पीने के बाद वे एक अलग इंसान बन जाते थे. उनके बर्ताव की वजह से उन्हें पहले भी एक बार प्लेन से उतारा जा चुका है. सेट पर वे बहुत शांत और प्रोफेशनल रहते थे, लेकिन जैसे ही घड़ी में 8 बजते, वो एक अलग इंसान में बदल जाते थे.’