Rajasthan: DTO इंस्पेक्टर के ठिकानों पर ACB का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज

by Carbonmedia
()

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सिरोही जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. प्राथमिक जांच और गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने करीब करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है.यह उनकी वैध आय से लगभग 201 प्रतिशत अधिक की बताई जा रही है. सुजानाराम चौधरी ने सरकारी सेवा में रहते हुए भीनमाल, माउंट आबू, जालोर और जोधपुर सहित विभिन्न स्थानों पर 15 आवासीय और व्यवसायिक भवन, दुकानें और भूखंड अर्जित किए हैं. इन संपत्तियों की अनुमानित बाजार कीमत ₹3.35 करोड़ से अधिक आंकी गई है.
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी और उसके परिवारजनों के नाम 7 विभिन्न बैंकों में खाते हैं.  इन खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन दर्ज है. साथ ही 12 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि बतौर बैलेंस मिली है.
ACB ने पाली द्वितीय के एएसपी खींव सिंह के नेतृत्व में सिरोही, जालोर और जोधपुर में छापेमारी की है. सुजानाराम चौधरी से संबंधित 6 प्रमुख ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है. इनमें ग्राम कुशालपुरा (भीनमाल, जालोर) में आवास, पाल आशापूर्णा सिटी (जोधपुर) में मकान, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड योजना (जोधपुर) का आवासीय परिसर शामिल हैं.
इसके अलावा मसूरिया, शास्त्रीनगर (जोधपुर) में दुकान भूखंड, अड्डा लकड़ा योजना (माउंट आबू, सिरोही) में मकान और जिला परिवहन कार्यालय (सिरोही) भी शामिल हैं.
ACB ने राजस्थान गुजरात बॉर्डर सांचोर, मंडार (जालोर) और सिरोही के आस-पास आरटीओ चेक पोस्ट पर भी जांच शुरू की है. इन स्थानों पर परिवहन निरीक्षक की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. भ्रष्टाचार के संभावित प्रमाण इकट्ठे किए जा रहे हैं.
मामला अभी जांच के अधीन है. आने वाले दिनों में और भी संपत्तियों का खुलासा हो सकता है. आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 191/2025 के तहत कार्रवाई जारी है. फिलहाल कार्रवाई पूर्ण होने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हों पायेगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment