करनाल में पहले दिन 27581 अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम:1993 रहे गैरहाजिर; डीसी बोले-शांतिपूर्ण ढंग से निपटी परीक्षा, सभी इंतजाम रहे सटीक

by Carbonmedia
()

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा करनाल में आयोजित CET परीक्षा के पहले दिन कुल 27 हजार 581 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 1 हजार 993 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। सुबह के सत्र में 14 हजार 787 में से 13 हजार 761 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, और 1 हजार 26 गैरहाजिर रहे। वहीं, शाम के सत्र में भी 14 हजार 787 में से 13 हजार 820 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 967 उपस्थित नहीं हो सके। करनाल के उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और किसी केंद्र से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। बस और रूट की व्यवस्था रही दुरुस्त प्रशासन ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बसों की पूरी व्यवस्था की थी। पंचकूला, यमुनानगर सहित अन्य रूटों के लिए 14 रूट बनाए गए। करनाल में जींद से आए अभ्यर्थियों को भी केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। पुलिस लाइन में जींद के परीक्षार्थियों को डिपोर्ट किया गया और वहां से परीक्षार्थियों को सेंटरों तक पहुंचाने के लिए करनाल में 146 शटल बसें लगाई गई थी। कई अभ्यर्थी अपने निजी वाहनों से भी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। पुलिस निगरानी और ट्रैफिक कंट्रोल रहा मजबूत सुरक्षा व्यवस्था और पेपर संपन्न करवाने के लिए 600 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर एक सब इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी और 10 से 12 पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अलग से स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी। उपायुक्त ने बताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती गई। रविवार को भी दो सत्रों में परीक्षा, तैयारियां पूरी डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि रविवार को भी दो सत्रों में परीक्षा होगी। पहले दिन के अनुभव के आधार पर तैयारियों को और मजबूत किया गया है। सभी अधिकारी पहले से अलर्ट पर रहेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment