रीवा में ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’, Alliance Air के चेयरमैन समेत कई बिजनेस टाइकून से मिले CM मोहन यादव

by Carbonmedia
()

मध्य प्रदेश के रीवा में ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रिमोट का बटन दबाकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने शनिवार (26 जुलाई) को रीवा में आयोजित ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ में कई जाने माने बिजनेसमैन से मुलाकात कर निवेश को लेकर चर्चा की. सीएम ने Alliance Air के चेयरमैन अमित कुमार से वन-टू-वन चर्चा कर निवेश के संबंध में चर्चा की. 
रीवा में आयोजित इस कॉन्क्लेव के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ज्योत्सना सूरी से निवेश के संबंध में वन-टू-वन चर्चा की. 
CM ने कई बड़े बिजनेसमैन से निवेश पर की चर्चा
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने रीवा में आयोजित ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ में राजपूताना कैसल्स रिसॉर्ट्स एंड क्लब्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी दिगेश अमित दिग्विजय सिंह से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने Make My Trip के समीर बजाज से वन-टू-वन चर्चा की. इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर FLYOLA के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस. राम ओला से निवेश को लेकर विस्तार से बातचीत की. 
फिल्म अभिनेता से भी सीएम की हुई मुलाकात
रीवा में आयोजित इस ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने भेंट कर प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर फिल्मों की शूटिंग के संबंध में बातचीत की. इस दौरान सीएम मोहन यादव से पंचायत वेब सीरीज फेम अभिनेत्री सान्विका सिंह ने भेंट की. 
CM मोहन यादव मैन ऑफ आइडियाज- धर्मेंद्र सिंह लोधी
क्षेत्रीय पर्यटन कांक्लेव को संबोधित करते हुए प्रदेश के पर्यटन-संस्कृति और धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा, ”हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मैन ऑफ आइडियाज हैं. आइडियाज को धरती पर उतारने की शक्ति भी उन्हीं के पास है. हमारी सरकार की मंशा विंध्य-निमाड़ बुंदेलखंड को विकसित करना है. हमारा प्रदेश सबसे ज्यादा विविधताओं वाला प्रदेश है. हम चीता-टाइगर स्टेट हैं.”
‘CM मोहन यादव के विजन से पर्यटन ऊंचाईयां छू रहा’ 
मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने आगे कहा, ”धार्मिक टूरिज्म के क्षेत्र में उनके नेतृत्व में भी प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. कुछ ही समय में प्रदेश में 13 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आए. हम गर्व के साथ कह सकते हैं मुख्यमंत्री डॉ. यादव के विजन से पर्यटन ऊंचाईयां छू रहा है. मैं निवेशकों से कहना चाहता हूं कि हमारी फिल्म-टूरिज्म पॉलिसी सबसे अनूठी है. आप सभी निवेशकों का प्रदेश में बाहें फैलाकर स्वागत है.”
‘हमारी सांस्कृतिक जड़ें गहरी’ 
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने निवेशकों से कहा, ”हमारी सांस्कृतिक जड़ें गहरी हैं. प्रदेश की पारंपरिक कलाओं को टूरिस्ट पूरे विश्व से देखने आते हैं. रीवा और जबलपुर में वॉटरफॉल हैं. आप इन जगहों पर जाकर नियाग्रा फॉल को भूल जाएंगे. ऐतिहासिक किले हैं. हमारा मध्यप्रदेश टाइगर-चीता स्टेट है.” उन्होंने आगे कहा, ”पूरे देश की अकेली व्हाइट सागर सफारी संजय दूबरी नेशनल पार्क में है. प्रदेश में देवियों के कई मंदिर हैं. जैसे मैहर, सलकनपुर. हमारा मध्यप्रदेश देश का दिल है. अगर आप यहां निवेश करते हैं, हमारे पास सबसे बेहतर पॉलिसी है. हम निवेशकों को अच्छा इंसेंटिव दे रहे हैं. हम निवेशकों के लिए रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करते हैं.”
रीवा की ट्रेन और एयर कनेक्टिविटी बेहतर- प्रहलाद पटेल 
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, ”रीवा की भौगोलिक स्थिति किसी भी पर्यटक को लुभा सकती है. सफेद बाघ केवल रीवा में हैं. बांधवगढ़ के पुरातात्विक अवशेष सबसे बड़ी पूंजी है. आज रीवा की ट्रेन और एयर कनेक्टिविटी बेहतर है. मैं आश्वस्त करता हूं कि पिछला ये डेढ़ वर्ष उद्योगपतियों से संवाद के लिए जाना जाएगा. मैं सबसे विनती करता हूं निवेशक यहां आएं, उनका स्वागत है.”
द ललित सूरी होस्पिटेलिटी ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चेयरपर्सन ज्योत्सना सूरी ने कहा, ”सीएम डॉ. मोहन यादव विजिनरी मुख्यमंत्री हैं. इस कॉन्क्लेव ने सभी निवेशकों को इकट्ठा करने का काम किया है. हमने देखा कि मध्यप्रदेश बहुत खूबसूरत है. हमें उन जगहों पर फोकस करना होगा, जो अभी ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हुई हैं. इससे स्थानीय लोगों का जीवन बदल जाएगा. रीवा केवल टूरिज्म डेस्टिनेशन नहीं है, बल्कि यह अपने आप में कहानी है. यह बताती है कि कितना कुछ यहां है. इस बात को दुनिया के सामने लाना है. टूरिज्म संस्कृति और लोगों को जोड़ने का माध्यम है.”
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment