जुलाई का महीना सिनेमा लवर्स के लिए किसी त्योहार जैसा रहा. सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं. वहीं अब अगस्त में भी कई शानदार फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयारा हैं. 1 अगस्त को ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का बॉक्स ऑफिस पर आमना-सामना होगा. एक तरफ रोमांटिक फिल्म तो दूसरी तरफ कॉमेडी का फुल डोज, ऐसे में किस फिल्म का पहले दिन दबदबा होगा?
फिल्म ‘धड़क 2’ साल 2018 की फिल्म धड़क का सीक्वल है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ तृप्ति डिमरी इश्क फरमाती दिखेंगी. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है.
View this post on Instagram
A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi)
‘धड़क 2’ पहले दिन कितना कमाएगी?
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का जबरदस्त क्रेज है, फिल्म रिलीज के 9 दिन बाद भी करोड़ों कमा रही है.
सैयारा के अलावा कई दूसरी बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्में भी थिएटर्स में हैं.
‘धड़क 2’ का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ क्लैश भी है.
ऐसे में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्लो अपनिंग कर सकती है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ पहले दिन 4.75 से 5.25 करोड़ रुपए ही कमा सकती है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ करेगी ‘धड़क 2’ से ज्यादा ओपनिंग?
अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फैंस 13 साल से इंतजार कर रहे हैं.
ये 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है जो 1 अगस्त को ‘धड़क 2’ को साथ ही रिलीज हो रही है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर ‘धड़क 2’ की तरह ही स्लो ओपनिंग कर सकती है.
हालांकि अजय देवगन की फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ‘धड़क 2’ ज्यादा होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर 6 से 7 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है.
View this post on Instagram
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)
विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. इसके अलावा रवि किशन, रोशनी वालिया और कुब्रा सैत जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.