2
भारतीय योग संस्थान की छत्रछाया में प्रफुल्लित होती निःशुल्क योग साधना आज पूरे विश्व में नए आयाम स्थापित कर चुकी है। योग शिक्षा के साथ-साथ, भारतीय योग संस्थान देश की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर हर त्यौहार को बड़े उत्साह के साथ मनाता है। अमृतसर में भारतीय योग संस्थान की महिला जिला अधिकारी सुनीता महाजन की प्रेरणा से, परिश्रमी प्रेरणास्रोत मनोहर लाल और व्हाइट एवेन्यू केंद्र प्रमुख शशि कक्कड़ की अध्यक्षता में, व्हाइट एवेन्यू केंद्र ने तीज का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर गिद्दा और लोकगीत प्रस्तुत किए गए, जिसमें अरुणा गुप्ता, अनिता महाजन, उर्मिल खोसला, उजाला गर्ग, नीलू सिंह और कई अन्य साधकों नेइस मौके पर सक्रिय रूप से भाग लिया।