राज्य कर्मचारी बीमा निगम ने (ईएसआईसी) ने एसपीआरईई योजना शुरू कर इंडस्ट्री संचालकों को 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। योजना के तहत इस अवधि तक रजिस्ट्रेशन कराने पर पिछले साल की देनदारी का कोई हिसाब नहीं लिया जाएगा। राज्य बीमा निगम के अफसरों ने बल कलां इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी। ज्वाइंट डायरेक्टर सुनील कुमार यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में इंडस्ट्रियों ने ईएसआईसी में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। जिस वजह से बीमा लाभ से वंचित हो जाते हैं। यह योजना 1 जुलाई से शुरू की गई है। नई योजना के तहत संगठित ठेका व अस्थाई कर्मचारियों को पिछले साल के बिना किसी देनदारी व जांच के यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। योजना का उद्देश्य है अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाकर स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाया जा सके। नियोक्ताओं को पुराने रिकार्ड को लेकर किसी तरह का डर नहीं रहेगा। हालांकि रजिस्ट्रेशन से पहले की अवधि के लिए कोई लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के लागू होने से पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर कानूनी कार्रवाई के अलावा पिछली देनदारी की मांग की जाती थी। जिससे कई संस्थान दायरे से बाहर हो जाते थे। बल कलां इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान संदीप खोसला ने कहा कि सरकार की इस नई योजना के बारे कारोबारियों व श्रमिकों को भी जागरूक करेंगे। ईएसआई डिस्पेंसरी फोकल प्वाइंट में खेालने की डिमांड रखी गई। ताकि अधिक से अधिक कारोबारी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लाभ उठा सकें। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा अफसर असीम चावला, एडवोकेट रजत जोशी, डॉ. जेपी सिंह, सचिन आदि मौजूद रहे। ज्वाइंट डायरेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि नियोक्ता अपने संस्थान व कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन डिजिटल प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं। ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल, एमसीए पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। रजिस्ट्रेशन कराने की वैधता उसी तारीख से मानी जाएगी जो नियोक्ता द्वारा घोषित की जाएगी। इस योजना का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा नियोक्ता और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के तहत पंजीकृत हो और उन्हें स्वस्थ और सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सके।
राज्य बीमा निगम के अफसरों ने बल कलां इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को योजना बारे दी जानकारी
2