पंचायती राज विभाग की 13 मेंबरी कमेटी 28 से 30 तक जुलाई तक गुरुनगरी में 2 दिवसीय दौरे पर रहेगी। इनके साथ विधानसभा सेक्रेटेरिएट से 5 अधिकारी-कर्मचारी भी होंगे। यह कमेटी 5 जिलों अमृतसर-तरनतारन, जालंधर- कपूरथला और होशियारपुर के पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जों और 5 सरकारी योजनाओं के बारे अफसरों से चर्चा करेगी। डीसी ने कमेटी के आगमन से पहले श्री दरबार साहिब-वाघा बॉर्डर टूर सहित दूसरे इंतजामों के लिए अलग-अलग विभागों के 34 अफसरों की ड्यूटी लगाई है। चोगांवा पंचायत अफसर कमेटी मेंबरों सहित 30 सुरक्षा कर्मियों के लिए होटल में अरेंजमेंट कराएंगे। यह कमेटी 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे अमृतसर-तरनतारन बारे पेंडू विकास और पंचायती विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाएं विशेषकर पहल स्कीम, सेल्फ हैल्प ग्रुप, मनरेगा और पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जे के बारे कार्रवाई पर चर्चा करेगी। इसी तरह 30 जुलाई को सुबह 11 बजे जालंधर-कपूरथला और होशियारपुर जिले के पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जे व स्कीमों के बारे अफसरों से अपडेट लेगी। पंचायती राज कमेटी में चेयरमैन बुधराम और मेंबरों में अमोलक सिंह, अमृतपाल सिंह सुखानंद, गुरलाल बनोर, हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, जगदीप सिंह काका बराड़, लाभ सिंह उदोके, नरेश पुरी, नीना मित्तल, संदीप जाखड़, संतोष कुमारी कटारिया, सुखविंदर सिंह कोटली शामिल हैं।
पंचायती राज विभाग का 2 दिवसीय दौरा 28 से, अवैध कब्जों और योजनाओं की होगी समीक्षा
2