7
निगम की तहबाजारी ब्रांच ने शाम 5:30 बजे वर्कशॉप चौक से मकसूदां मंडी के बाहर सड़क पर लगे सब्जी और फलों के ठेलों को हटाया। इस मौके पर इंस्पेक्टर िहतेष नाहर ने कहा िक उन्हें शिकायत मिली थी कि मंडी के आगे ठेले वालों ने दुकानदारी शुरू कर दी है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। शनिवार को टीम ने कार्रवाई की और ठेलों और रेहड़ियों को हटा दिया। मौके पर उन्होंने रेहड़ी वालों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा दिखे तो सामान जब्त कर लिया जाएगा।