केयर बेस्ट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में फ्री हड्डियों की बीमारियों से संबंधित कैंप लगाया गया। इस दौरान दूर-दराज से लगभग 80 से 100 मरीजों का चेकअप किया। डॉ. अजय दीप सिंह ने कैंप की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य हड्डियों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना और हड्डियों के घनत्व में कमी (ऑस्टियोपीनिया) या ऑस्टियोपोरोसिस जैसी स्थितियों का जल्द पता लगाना था। इस दौरान उन्होंने विटामिन-डी के महत्व के बारे में बताया। महिलाओं में ज्यादातर चूल्हे, गुट और मनके दबने के केस आते हैं। क्योंकि हमारा खान-पीन ठीक नहीं होता, जिससे यह परेशानी आती है। जानकारी देते हुए हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. रमन चावला ने लोगों को कुछ टिप्स दिए, जैसे अगर अटैक आया है, तो उस समय क्या करना चाहिए? हार्ट अटैक आने के बाद जल्द ही डिस्प्रिन की गोली की मदद से लगभग 30 प्रतिशत लोगों की जान बच जाती हैं। मरीज को पानी में डिस्प्रिन की गोली घोल कर दें। यदि व्यक्ति बेहोश है, तो सीपीआर शुरू करें।
केयर बेस्ट अस्पताल में लगा मुफ्त शिविर
2
previous post