एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया जालंधर चैप्टर द्वारा जालंधर के एक होटल में सीएमई का आयोजन किया। जिसमें लुधियाना के डीएमसी के प्रमुख डॉ. गुरसागर सिंह सहोता ने डिकोडिंग लिवर, सिरोसिस एवं लिवर ट्रांसप्लांट के बारे में जानकारी दी और लिवर के खराब होने के लक्षण एवं ट्रांसप्लांट के बारे में बताया। साथ ही वहां मौजूद डॉक्टर्स के सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर आयोजित संस्था के प्रधान डॉ. रुपिंदर भार्गव ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में आनेवाली नयी टेक्नोलॉजी के बारे में डॉक्टर्स को जानकारी देना ही इस एसोसिएशन का मुख्य मकसद हैं। इस आयोजन के अंत में एसोसिएशन की ओर से प्रधान डॉक्टर रुपिंदर भार्गव, सचिव डॉक्टर अभिनव, डॉक्टर रवि सेठ, डॉक्टर अभिषेक सच्चर द्वारा डॉक्टर गुरसागर सिंह सहोता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सीएमई में लिवर ट्रांसप्लांट के बारे बताया
2
previous post