आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल ने वासल एजुकेशन के तत्वावधान में “वॉइस ऑफ फॉरेस्ट” थीम पर एक भव्य मंचीय प्रस्तुति दी। बच्चों ने अपना टैलेंट दिखाया। इस कार्यक्रम में जंगल की उस दुनिया को दिखाया गया, जो कभी प्रकृति की आवाजों से गूंजती थी, लेकिन अब इंसानी दखल के कारण खामोश होती जा रही है। कार्यक्रम में नाट्य कला और पर्यावरणीय संदेश का सुंदर मेल देखने को मिला। बच्चों ने वातावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इसमें छोटे-छोटे नाटक, भावनात्मक नृत्य और प्रभावशाली कहानी के जरिए छात्रों ने जंगल की जीवंतता और उसमें रहने वाले जीवों के साथ इंसान के रिश्ते को दर्शाया। कक्षा चौथी के छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने बताया कि कैसे इंसानी गतिविधियों ने जंगलों को नुकसान पहुंचाया है और कैसे जागरूकता और संवेदनशीलता से बदलाव लाया जा सकता है। इस दौरान वासल एजुकेशन के प्रेसिडेंट केके वासल, चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाइस प्रेसिडेंट एना वासल, सीईओ राघव वासल और डायरेक्टर अदिति वासल ने बच्चों के टैलेंट को सराहा है।
आईवीवाई वर्ल्ड के छात्रों ने दिखाया टैलेंट
2