एलकेसीटीसी स्थित स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में नए छात्रों के स्वागत के लिए इंडक्शन प्रोग्राम ‘खुशामदीद 2025’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नियमों से परिचित कराना था। निदेशक डॉ. आरएस देओल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रेरणादायक कहानियों के जरिए बीबीए, बीकॉम (ऑनर्स) और एमबीए के छात्रों को प्रेरित किया। ग्रुप के निदेशक सुखबीर सिंह चट्ठा, डॉ. एसके सूद, डॉ. इंद्रपाल सिंह, डॉ. निधि चोपड़ा, इंजीनियर वरुण शर्मा, इंजीनियर नवनीत कौर और कुणाल वर्मा भी मौजूद रहे। परिंदे अकादमी के सीईओ राजन स्याल ने छात्रों को शारीरिक टैपिंग और मोटिवेशनल गेम्स के जरिए उत्साहित किया। छात्रों को आत्मविश्वास बढ़ाने और नए माहौल में सहज होने के टिप्स दिए। छात्रों ने मैशअप गानों पर डांस कर प्रतिभा दिखाई। कर्नल अजीत सिंह ढिल्लों और दीपाली सहोता ने शैक्षणिक और प्रोफेशनल अनुभव साझा किए। डॉ. इंद्रपाल सिंह ने छात्रों के साथ माइंड गेम खेल, स्मार्ट वर्क के महत्व पर जोर दिया।
खुशामदीद : एलकेसीटीसी में नए छात्रों को दी राष्ट्र निर्माता बनने की प्रेरणा
2
previous post