International Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग गुरु स्वामी रामदेव एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं. जिस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार (01 जून) को योग गुरु ने अपने शिष्यों और गुरूकुल के छात्रों के साथ कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के तट पर योगाभ्यास किया.
इस दौरान स्वामी रामदेव ने बताया कि इस बार योग दिवस खास कैसे खास होने वाला है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला.
धर्मयुद्ध की धरती से बनेगा एक और रिकॉर्ड- रामदेव
योग गुरु स्वामी रामदेव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर कहा, ”योग को अब और बड़े स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार धर्मयुद्ध की धरती से एक और रिकॉर्ड बनेगा.
’ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर क्या बोले स्वामी रामदेव?
स्वामी रामदेव ने पहलगाम हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूछे गए सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को उसकी हद याद दिला दी. पीओके का हिसाब तो अब होगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक संदेश है कि दुश्मन अब ना आंखें दिखा सकता ना ही परमाणु बम की धमकी दे सकता है.” जासूसी कांड पर उन्होंने कहा, ”देश विरोधी ताकतें हर जगह पर हैं. युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता है. सीजफायर एक सही फैसला था.”
पहली बार योग दिवस कब मनाया गया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल योग दिवस की थीम की घोषणा की है. इस साल योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ है. मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि योग के जरिए हमारा मकसद पूरी दुनिया को स्वस्थ रखना है. बता दें कि 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के दौरान PM मोदी ने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला हुआ और पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 में मनाया गया था.
शीरीन सिद्दीकी की रिपोर्ट