एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) ने पुरुष एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले 9 सितंबर से शुरू होंगे, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल है. टूर्नामेंट की तैयारी कर रही बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बड़ा कदम उठाते हुए पावर हिटिंग कोच को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में मशहूर पावर हिटिंग कोच जूलियन वुड अगस्त में बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम 6 अगस्त से शेर ए बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेगी. उम्मीद जताई गई है कि जूलियन वुड इस अभ्यास कैंप से पहले बांग्लादेश पहुंच जाएंगे और बल्लेबाजों को पावर हिटिंग के गुर सिखाएंगे. इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम में पावर-हिटिंग तकनीकों को अपनाकर बदलाव लाने का श्रेय वुड को ही दिया जाता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वुड बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ तीन सप्ताह तक रहेंगे और बल्लेबाजों के शॉट्स की रेंज बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे.
बीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “हमें उम्मीद है कि वुड एशिया कप से पहले बांग्लादेश में शुरू हो रहे अभ्यास कैंप से पहले पहुंच जाएंगे.”
जूलियन वुड ने क्या कहा
वुड ने कहा, “हां मैं फिल सीमंस से बात कर रहा हूं. मैं 3 हफ्ते के लिए अगस्त में वहां रहूंगा. लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना अधिक है. अगस्त में एशिया कप से पहले मैं ढाका में रहूंगा, एशिया कप के बाद का पता नहीं. ये बीसीबी पर निर्भर करता है.”
उन्होंने कहा, “बांग्लादेश टीम में बहुत प्रतिभा है. अब के समय में सिमित ओवरों में पावर हिटिंग बहुत जरुरी हो गया है. मेरा काम उनकी जरुरी बात बताना है कि वह अपनी ताकत का उपयोग कैसे करें, अपनी ऊर्जा कैसे लगाएं. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, वह इस बारे में काफी समय से बात कर रहे हैं लेकिन अब ये हो रहा है और मुझे इसकी ख़ुशी है.”
𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐭𝐭𝐥𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐀𝐬𝐢𝐚𝐧 𝐬𝐮𝐩𝐫𝐞𝐦𝐚𝐜𝐲 𝐢𝐬 𝐛𝐚𝐜𝐤! 🏏The ACC Men’s T20I Asia Cup kicks off from 9th to 28th September in the UAE! 🤩Get ready for thrilling matchups as the top 8 teams in Asia face off for continental glory! 👊#ACCMensAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/JzvV4wuxna
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 26, 2025
एशिया कप के ग्रुप A में भारत और पाकिस्तान
एशिया कप के ग्रुप A में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के साथ यूएई और ओमान है. बांग्लादेश टीम ग्रुप बी में है, उनके साथ श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच 9 सितंबर को है. यूएई में होने जा रहे एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के साथ 10 सितंबर को है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को है.