गुरुग्राम में पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर उतरे रेजिडेंट्स:रिहायशी एरिया में प्रस्तावित सीएनजी स्टेशन का विरोध, राव नरबीर सिंह से मिलेंगे

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर 53 की प्रमुख आवासीय सोसाइटी पार्श्वनाथ एक्सोटिका के रेजिडेंट्स ने प्रस्तावित सीएनजी फिलिंग स्टेशन का विरोध कर दिया है। रविवार को बड़ी संख्या में रेजिडेंट्स गोल्फ कोर्स रोड पर उतर आए हैं।
एक्सोटिका कंडोमेनियम ओनर्स एसोसिएशन (ईसीओए) की अगुवाई में 789 से अधिक परिवारों वाले इस आवासीय परिसर के लोग कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के पास मिलने पहुंच रहे हैं। रेजिडेंट्स काे अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा लोगों का कहना है कि इस सीएनजी पंप से उनकी सुरक्षा को खतरा बन जाएगा और पर्यावरण भी प्रभावित होगा। रिहायशी इलाके, स्कूलों और मनोरंजन स्थल के पास इस तरह की गतिविधियों से बड़ा नुकसान हो सकता है। ईसीओए के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने कहा कि हम विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
एक घनी आबादी वाले आवासीय परिसर से कुछ ही मीटर की दूरी पर सीएनजी स्टेशन स्थापित करना अत्यंत खतरनाक है और यह पेट्रोलियम उत्पादों से संबंधित प्रदूषण नियंत्रण कानूनों का उल्लंघन करता है। इस प्रदर्शन के माध्यम से हम प्रशासन से समुदाय के हित में इस स्थान पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हैं। न लोगों से चर्चा की, न आपत्तियां ली ईसीओए के सचिव रजनीश मगन ने कहा कि यह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन है, जिसका उद्देश्य संबंधित एजेंसियों का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित करना है। सीएनजी स्टेशन स्थापित करने से पहले लोगों से न तो परामर्श किया गया और न ही उन्हें सूचित किया गया। लोगों ने बुजुर्गों और बच्चों की उपस्थिति को देखते हुए आग के खतरों या आकस्मिक विस्फोटों की संभावना पर चिंता जताई। अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित
रेजिडेंट्स यश हांडा ने कहा कि यह सीएनजी पंप का विरोध नहीं है, बल्कि हम अपने एक बड़े आवासीय परिसर के इतने करीब होने का विरोध कर रहे हैं। हम संबंधित अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे इस प्रस्तावित पंप को किसी अधिक उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करें। रिहायशी और कॉमर्शियल नजदीक
इस प्रस्तावित सीएनजी पंप के आसपास साउथ पॉइंट मॉल, आईबीआईएस होटल, एक्सोटिका अपार्टमेंट, पारस डाउन ऑफिस, ऑगस्टा पॉइंट और सेंट्रल प्लाजा मॉल जैसे कई व्यवसायिक और आवासीय परिसर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सीएनजी स्टेशन शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में अराजकता फैल सकती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment