Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा जोड़ टोल प्लाजा के पास एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर खिलौने की तरह 3-4 बार घूम गई. यह दिल दहलाने वाला हादसा हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बॉलीवुड फिल्म निर्देश रोहित शेट्टी की फिल्मों में अक्सर गाड़ियों को ऐसे ही घूमते हुए देखा जाता है.
टायर फटने के कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा
बता दें कि हादसा बारा टोल प्लाजा को पार करने के तुरंत बाद हुआ, जब स्कॉर्पियो, जो 100 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से चल रही थी और अचानक बैलेंस बिगड़ गया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, टायर फटने के कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और यह डिवाइडर से जोरदार टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो हवा में उछली और सड़क पर कई बार पलटती हुई घूम गई.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
स्कॉर्पियो गाड़ी को सर्विस सेंटर भेजा गया
वायरल वीडियो में देखा गया कि हादसे के दौरान एक बाइक सवार, जिसके पीछे एक महिला बैठी थी, स्कॉर्पियो के बेहद करीब से गुजरा और बाल-बाल बच गया. अगर थोड़ी भी देर होती तो कोई बड़ा हादसा हो जाता. बाद में स्कॉर्पियो सड़क के किनारे रुक गई.
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. स्कॉर्पियो में सवार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आई. घटना की सूचना मिलते ही सहायता करने वाली क्रेन की मदद से डैमेज स्कॉर्पियो गाड़ी को कानपुर स्थित सर्विस सेंटर भेजा गया. कानपुर देहात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शुरूआती जांच के मुताबिक, टायर फटना हादसे का कारण माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें –
Video: कार का दरवाजा खोल, लेटे नज़र आए पुलिसवाले अंकल, हाइवे पर स्टंट का वीडियो वायरल