उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दबंगई का शर्मनाक चेहरा सामने आया है, जहां मोमोज और चाउमीन की छोटी सी दुकान लगाने वाले दो गरीब भाइयों पर दर्जनों हथियारबंद दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया.
यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दबंगों को खुलेआम लाठी-डंडों, तलवारों, चाकुओं, हॉकी और अवैध असलहों से लैस होकर गली में घूमते और पीड़ितों पर बर्बरता करते हुए देखा जा सकता है.
पीड़ित ने पुलिस में दी तहरीरयह सनसनीखेज मामला कटरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला तहबरगंज कस्बा कटरा घास मंडी पुलिया का है. पीड़ित अभिषेक उर्फ छोटू की ओर से थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, वह और उसका भाई विवेक, घास मंडी पुलिया पर चाउमीन-मोमोज की छोटी सी दुकान लगाते हैं.
शुक्रवार को अचानक रिशु गुप्ता, नितिन गुप्ता, यश गुप्ता, छोटू उर्फ हिमांशु गुप्ता, आकाश, अर्सलान पठान, समीर, रजत समेत 35 से 40 अज्ञात लोगों के साथ हाथों में खतरनाक हथियार लेकर दुकान पर आ धमके और अचानक हमला बोल दिया.
दबंगों ने बेरहमी से पीटादबंगों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए विवेक और आलोक को बेरहमी से पीटा, जिससे वे मरणासन्न स्थिति में आ गए. हमलावरों के हाथों में खुलेआम अवैध असलहे, तलवारें और लाठियां देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए और किसी तरह जान बचाकर भागे.
घटना का वीडियो किसी स्थानीय युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पीड़ित की शिकायत पर थाना कटरा पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. आठ नामजद हमलावरों के खिलाफ धारा 307 (हत्या के प्रयास) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है.
पूरे मामले पर पुलिस ने क्या कहा?पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
यूपी में दबंगों ने चाउमीन-मोमोज बेचने वाले दो भाइयों पर किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज
2