छोटे पर्दे से राजनीति में पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी जल्दी ही एक्टिंग में वापसी करेंगी. उनका शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ टीवी पर 29 जुलाई से टेलीकास्ट होने वाला है. वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने करियर पर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि वो एक सुपरस्टार की सलाह पर पहले एक्टिंग से दूर हुई थी.
स्मृति ने किसके कहने पर छोड़ी एक्टिंग?
दरअसल स्मृति ईरानी हाल ही में ‘आप की अदालत’ में पहुंची थी. यहां जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा की एक बार शूटिंग के दौरान आपके पास दिल्ली से फोन आया था. तो उसपर क्या बात हुई थी. इसपर स्मृति ने बताया कि, ‘मैं उस वक्त शिमला ऋषि कपूर साहब के साथ एक फिल्म में काम कर रही थी. तभी मेरे पास एक फोन आया कि आपको दिल्ली आना है, दोपहर को शपथ लेनी है. तो कैमरा के सामने मैंने अपने जो आखिरी पल बिताए थे. वो स्वर्गीय ऋषि कपूर जी के साथ थे..’
View this post on Instagram
A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)
ऋषि कपूर ने स्मृति को क्या सलाह दी थी?
स्मृति ईरानी ने आगे बताया कि, उस फोने के आने के बाद ऋषि कपूर साहब ने मुझसे कहा कि पलकें भी मत झपकाओ, समय भी मत बिताओ, जल्दी से बैग बांधो और दिल्ली जाओ क्योंकि राष्ट्र सेवा से बड़ी सेवा और ऐसा बड़ा सौभाग्य और कोई नहीं है..साथ ही क्रू में जो भी लोग थे. उन्होंने भी इस बात पर खुशी ही जाहिर की थी..’
View this post on Instagram
A post shared by StarPlus (@starplus)
कब शुरू होगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ?
बता दें कि स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के जरिए 25 साल बाद ‘तुलसी’ बनकर टीवी पर लौट रही हैं. उनके शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शो में मिहिर वीरानी के किरदार में फिर से अमर उपाध्याय ही नजर आएंगे. इसके कई प्रोमो भी रिलीज हो चुके हैं. ये शो 29 जुलाई को रात 10:30 बजे से स्टार प्लस पर शुरू होगा.
ये भी पढ़ें –
कभी ऑटो ड्राइवर कहते थे लोग, आज एक्टिंग के दम पर इस साउथ एक्टर ने खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य