पढ़ाई पूरी करने के बाद युवा नौकरी की तलाश में रहते हैं. वहीं सरकारी बैंकों में नौकरी करना आज भी लाखों युवाओं का सपना है. सरकारी बैंक के क्लर्क पद को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रहती है. क्योंकि इस जाॅब में न सिर्फ स्टेबिलिटी होती है बल्कि सैलरी और फैसेलिटीज भी अच्छी होती हैं. पंजाब नेशनल बैंक जैसे बड़े बैंक में क्लर्क की नौकरी को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं.
सैलरी कितना मिलता है, काम क्या-क्या होता है, और आने वाले समय में इसमें कितनी बढ़ोतरी हो सकती है? क्योंकि अब अगले साल से 8वें वेतन आयोग लागू होने जा रहा है. तो यह सवाल और भी ज़्यादा लोगों के मन में आ रहा है कि 8वें वेतन आयोग के बाद क्लर्क की सैलरी पर कितना असर पड़ेगा और उनकी इनकम में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है. चलिए बताते हैं पूरी जानकारी.
कितनी होती है PNB क्लर्क की सैलरी?
PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क की नौकरी काफी लोग करना चाहते हैं. क्योंकि यह सरकारी बैंक है. इसमें क्लर्क की शुरुआती सैलरी की बात की जाए तो यह 29000 रुपये से 32000 रुपये के बीच होती है. जो शहर की कैटेगरी और पोस्टिंग पर निर्भर करती है. इसमें बेसिक पे के अलावा डीए, एचआरए, ट्रांसपोर्ट अलाउंस और कुछ भत्ते शामिल होते हैं. हर साल इंक्रीमेंट के साथ यह सैलरी धीरे-धीरे बढ़ती जाती है.
यह भी पढ़ें: एनसीईआरटी कक्षा 3 से 12 तक के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष मॉड्यूल विकसित कर रहा है: सूत्र
प्रमोशन मिलने पर और ज़्यादा फायदा होता है. कई क्लर्क समय के साथ ऑफिसर ग्रेड तक भी पहुंच जाते हैं. इसके अलावा और भी कई सुविधाएं मिलती है. जिस वजह यह एक सेफ करियर माना जाता हैं. इसलिए ही हर साल सरकारी बैंक की इस पोस्ट के लिए हर साल लाखों लोग एग्जाम देते हैं.
यह भी पढ़ें: स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षा मंत्रालय का सख्त रुख, सभी राज्यों को भेजे गए निर्देश
8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?
अगले साल से 8वें वेतन आयोग के लागू हो जाएगा. इसके लागू होने के बाद सभी केन्द्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी. इसमें पीएनबी क्लर्क की सैलरी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बेसिक पे में करीब 25% से 30% का इजाफा हो सकता है.
अगर मौजूदा सैलरी करीब 35000 रुपये के आसपास है, तो नए स्केल में यह बढ़कर 45000 से 50000 रुपये के बीच पहुंच सकती है. फिटमेंट फैक्टर अगर 2.5 या उससे ऊपर रखा गया तो डीए, एचआरए और अन्य भत्ते भी बढ़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को कितनी मिलती है सैलरी, यह भारत के आर्मी चीफ से कितनी कम?