पलवल के कैंप थाना क्षेत्र की भरत कॉलोनी में एक परिवार के साथ हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर हमला किया और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित बृजेश के अनुसार, शाम करीब पांच बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर था। इसी दौरान उनके घर के बाहर एक स्विफ्ट कार आकर रुकी। जब बृजेश ने दरवाजा खोला तो भरत कॉलोनी का ही रहने वाला अजय विधूडी ने उसके सीने पर पिस्टल तान दी। अजय के साथ आए चार-पांच अन्य युवकों ने हथौड़े, डंडे और तलवार से हमला कर दिया। सोने की चेन लूटकर हमलावर फरार बृजेश के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे। जिसके बाद आरोपी अजय ने बृजेश के गले से सोने की चेन लूटकर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। हड़बड़ी में आरोपी अपनी कार मौके पर छोड़ गए। स्थानीय लोगों ने जब कार की जांच की तो उसमें कई अवैध हथियार मिले। पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने एक नामजद आरोपी सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि कार से एक हथौड़ा, एक तलवार व एक डंडा बरामद हुआ है। पुलिस ने झगड़े में घायल हुए बृजेश की शिकायत पर अजय विधूडी सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पलवल में पिस्टल तान लूटी सोने की चेन:घर में घुसकर किया हमला, लोगों को देखकर कार छोड़कर भागे, पुलिस ने की जब्त
3