पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मालिक की पहली पत्नी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. हर कोई पायल की ही चर्चा कर रहा है. वैसे तो मलिक परिवार और विवादों का काफी पुराना नाता है. लेकिन पिछले कुछ समय से पायल मलिक काली माता के अपमान को लेकर विवादों में घिरी हैं.
ट्रोलिंग का तबीयत पर पड़ा गहरा असरकाली माता विवाद के बाद पायल मलिक ने पटियाला के काली मंदिर में हाथ जोड़कर सब से माफी भी मांगी थी. लेकिन इसके बाद भी उन्हें लगातार ट्रोल किया गया. हाल ही में यूट्यूबर अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें पायल अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आईं. पायल को सर्दी हुई और अचानक उन्हें बहुत तेज बुखार हो गया. उनकी तबीयत काफी खराब नजर आई.
इसके बाज अरमान मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल मलिक किड्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें ये जानकारी मिलती है कि पायल अस्पताल से घर आ चुकी हैं लेकिन अभी भी उनकी स्थिति में ठीक नहीं है. अरमान ने व्लॉग में बताया कि सारे बच्चे घर पर थे इसलिए पायल का हॉस्पिटल में मन नहीं लग रहा था. वीडियो सामने आने के बाद पायल मालिक के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.
मां काली के ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो पर हुआ था विवादपायल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें पहले उन्हें शॉर्ट ड्रेस में हाथ में मुकुट लिए देखा गया इसके बाद वो काली माता की वेश-भूषा में नजर आती हैं. ये वीडियो सामने आते ही विवाद छिड़ गया और श्रद्धालुओं समेत कई हिंदू संगठनों ने पायल मलिक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया.
इसके बाद पायल मलिक ने पटियाला काली मंदिर में हाथ जोड़कर माफी भी मांगी और दोबारा ऐसी गलती ना दोहराने की बात कही.