फाजिल्का के अबोहर में सिटी थाना नंबर-1 की पुलिस ने तीन युवकों को 100 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, एसआई राजबीर सिंह पुलिस टीम के साथ सीड फार्म के खेत्री खोज केंद्र के निकट गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे पीछे की तरफ जाने लगे। इसी बीच उनकी बाइक बंद हो गई। पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 100 नशीली गोलियां बरामद हुईं। काफी समय से नशे के कारोबार में शामिल पुलिस के अनुसार, ये युवक काफी समय से नशे के कारोबार में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय उर्फ अज्जू, लवप्रीत सिंह उर्फ लाड़ी निवासी सीड फार्म पक्का और गुरदित सिंह उर्फ गोरा निवासी जैन नगरी के रूप में हुई है।
अबोहर में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार:नशीली गोलियां बरामद, पुलिस को देखकर भागे, बाइक बंद होने पर पकड़े गए
2