‘सैयारा’ के तूफान में भूल तो नहीं गए, इन तीन हॉलीवुड फिल्मों ने भी पिछले दिनों की है खूब कमाई

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड की लेटेस्ट रिलीज ‘सैयारा’ का क्रेज इन दिनों हर तरफ देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने ना सिर्फ दर्शकों को रुलाया और दीवाना बनाया है बल्कि ‘न्यूकमर्स की एक जोड़ी ने पहली ही फिल्म से स्टार का दर्जा हासिल कर लिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही ऐसी ताबड़तोड़ एंट्री की है कि बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का झंडा गाड़ दिया. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उन बॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन दिखा रहे हैं. जो हाल ही में रिलीज होकर वर्ल्डवाइड इतनी कमाई कर चुकी हैं कि आंकड़े देख आपके होश उड़ जाएंगे.
इस साल हॉलीवुड की ये शानदार फिल्में हुई रिलीज
एफ1 – इनमें से सबसे पहली है हॉलीवुड के सुपरस्टार और ऑस्कर विजेता ब्रैड पिट की फिल्म ‘एफ 1’, जो 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. Sacnilk के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. फिल्म ने इंडिया में 85.88 करोड़ कमाए थे. लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 4100 करोड़ रहा था.  

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ – स्कारलेट जोहानसन, मेहर्शाला अली, रूपर्ट फ्रेंड और जोनाथन बैली की इस फिल्म ने 4 जुलाई 2025 को थिएटर्स में दस्तक दी थी. Sacnilk के अनुसार फिल्म ने सिर्फ भारत में 94.65 करोड़ की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 5050 करोड़ रहा था.

सुपरमैन – बात करें फिल्म ‘सुपरमैन’ की तो ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी. फिल्म में डेविड कोरेंसवेट, रेचल ब्रोसनाहन, निकोलस हॉल्ट, एडी गैथेगी, और नाथन फिलियन जैसे शानदार एक्टर्स नजर आए. Sacnilk के अनुसार इस फिल्म ने इंडिया में 44.55 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड में इसने 3600 करोड़ के साथ छप्परफाड़ कमाई की.

कितना रहा ‘सैयारा’ का कलेक्शन
बात करें अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ की तो इसने 9वें दिन 27 करोड़ रुपए की कमाई की और इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन 220.75 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फिल्म के जरिए अन्नया पांडे के कजिन अहान ने बॉलीवुड में एंट्री ली और स्टार भी बन गए. 
ये भी पढ़ें –
‘रेड पड़ी है क्या..’, आमिर खान के घर पहुंची 25 IPS अधिकारियों की टीम, वीडियो देख यूजर्स ने पूछे ऐसे सवाल
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment