हरियाणा के नारनौल में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की रेवाड़ी यूनिट ने एक नशा तस्कर को 7.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ भाकली वाला की ढाणी भोजावास महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर कनीना में एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत माध्यमिक मात्रा का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ब्यूरो प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेशभर में चल रही नशा विरोधी मुहिम के तहत यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पंखुरी के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र शर्मा के निर्देशन में की गई। एनसीबी रेवाड़ी यूनिट के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने जानकारी दी कि सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में रेवाड़ी यूनिट की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति प्रतिबंधित नशीला पदार्थ स्मैक (हेरोइन) बोहका से भोजावास वाले कच्चे रास्ते पर नजदीक भाकली वालों की ढाणी के पास तस्करी करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर मारा छापा सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी जय प्रकाश उर्फ जेपी पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी बोहका जिला रेवाड़ी को मौके से काबू किया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 7.75 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ स्मैक (हेरोइन) बरामद हुआ। मामले की विस्तृत जांच जारी है और नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
नारनौल में स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार:रेवाड़ी जिले का रहने वाला है आरोपी, महेंद्रगढ़ में बेचने के लिए आ रहा था
1