फाजिल्का के भाजपा कार्यालय में प्रकाश सिंह बादल की तस्वीर लगी दिखाई दी। इसको लेकर जब सवाल भाजपा नेता सुरजीत जियानी से सवाल किया गया कि ऑफिस भाजपा का है और तस्वीर अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल साहिब की लगाई है। तो उन्होंने कहा कि यह तस्वीर सिर्फ ऑफिस में ही नहीं उनके दिल में भी लगी हुई है। क्योंकि सरदार प्रकाश सिंह बादल के सीएम रहते वह मंत्री थे तो फाजिल्का को बहुत बड़े प्रोजेक्ट के तोहफे दिए गए। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और फाजिल्का से पूर्व विधायक और भाजपा नेता सुरजीत जियानी ने कहा कि सरदार प्रकाश सिंह बादल की वह इज्जत करते है वह देवता इंसान थे। इसलिए बादल साहिब की फोटो सिर्फ ऑफिस में ही नहीं बल्कि उनके दिल में भी है। बादल उनके लिए भगवान के सामान है। बादल साहिब ने फाजिल्का को जिला बनाया
सुरजीत जियानी ने कहा कि सरदार प्रकाश सिंह बादल साहिब सबको साथ लेकर चलते थे। उन्होंने कहा कि बादल साहिब के सीएम रहते फाजिल्का को जिला बनाया गया, नया अस्पताल बनाया, सिटी स्कैन मशीन लगाई गई यहां तक कि पीने के पानी के प्रोजेक्ट लाए गए। आज तक फाजिल्का में जो भी बड़े प्रोजेक्ट आए हुए हैं सरदार प्रकाश सिंह बादल के सीएम रहते आए। और तब वह भी फाजिल्का से विधायक थे और सरकार में मंत्री थे। इसलिए वह आज भी सरदार प्रकाश सिंह बादल को याद करते हैं ।
फाजिल्का BJP ऑफिस में लगी अकाली नेता की तस्वीर:जियानी बोले- पूर्व सीएम बादल मेरे लिए भगवान, जिले को दिए कई प्रोजेक्ट
2