कैथल जिले के गांव कौल में 2 अगस्त को बादली बलिदान दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के जैदपुरा गांव में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल सहारनपुर के रोड समाज को निमंत्रण देने गया था। इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक सतपाल के साथ कैथल जिला परिषद चेयरमैन करमबीर कौल और अन्य समिति के सदस्य शामिल थे। करमबीर कौल ने कहा कि हम एक हैं और हमारी जड़ें बहुत गहरी हैं। उन्होंने कहा कि हमने देश को पहला ओलिंपिक गोल्ड मेडल दिलवाया है। नीरज चोपड़ा के रूप में बिरादरी को हीरा मिला है। विधायक सतपाल ने कहा कि हमारे समाज को संख्या में कम बताया जाता है। लेकिन हम एक हैं और देश-विदेश में हमारा नाम है। आगामी 2 अगस्त 2025 को अनाज मंडी कौल में बादली बलिदान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर आसपास के सभी गांवों में उत्साह का माहौल है। गांववासी और समाज के प्रतिनिधि तैयारियों में जुटे हुए हैं। गांव में स्थापित की जाएगी मूर्ति इसी गांव में रोड समाज के पहले राजा रोड की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। इसके लिए चौंक का निर्माण पूरा हो चुका है। वर्तमान में पूरा गांव इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगा हुआ है। बलिदान दिवस हर वर्ष 2 अगस्त को मनाया जाता है। सन 1208 में रोड़ समाज के बुजुर्ग बादली (झज्जर) से विस्थापित होकर यहां आए थे। पंचायत में बुजुर्गों ने बताया कि इस दिन रोड समाज के लोगों की कुतुबुद्दीन ऐबक के साथ लड़ाई हुई थी। इस युद्ध में जो लोग शहीद हुए थे, उनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण मिलकर काम कर रहे हैं।
कैथल में मनाया जाएगा बादली बलिदान दिवस:कौल गांव में लगाई जाएगी राजा रोड की प्रतिमा, निमंत्रण देने यूपी पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
5