फरीदाबाद में नगरपालिका कर्मचारी संघ ने राज्य स्तर पर आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। यह फैसला संघ की राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया, जो नगर निगम कॉन्फ्रेंस हॉल में आज संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में हुई। संघ का कहना है कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने उनकी मांगों पर चर्चा के लिए बैठक का समय नहीं दिया, जिससे कर्मचारी नाराज हैं। संघ के अनुसार, सरकार पिछले 11 साल से सफाई कर्मचारियों की नियमित भर्ती नहीं कर रही है और महंगाई बढ़ने के बावजूद वेतन में कोई उचित बढ़ोतरी नहीं की गई। सफाई कर्मचारियों को अब भी बिना सुरक्षा के सीवर में उतारा जा रहा है, जिससे कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड के अनुबंधित कर्मचारियों को स्थायी नहीं किया गया है और उनकी भी मांगें अनसुनी की जा रही हैं। संघ ने बताया कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी और मोबाइल ऐप से हाजिरी लगवाना कर्मचारियों के लिए परेशानियों का कारण बन रहा है। उनका कहना है कि सफाई कर्मचारियों का तबादला नगर परिषद अधिनियम और सेवा नियमों के अनुसार जिला से बाहर नहीं हो सकता, लेकिन सरकार जबरदस्ती ऑनलाइन ट्रांसफर लागू कर रही है। 29 जुलाई से 18 अक्टूबर के बीच होगा प्रदर्शन 29 जुलाई को सभी पालिका, नगर परिषद, निगम और फायर विभाग के कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं 20-21 अगस्त को दो दिन की क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। इसके बाद 10-11 सितंबर को सरकार के सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 26 सितंबर को जिला उपायुक्त कार्यालयों पर प्रदर्शन और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। जबकि 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र कैंप कार्यालय पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा और वहां से हड़ताल का ऐलान किया जा सकता है। संघ ने कहा है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो सभी कर्मचारी एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे और प्रदेशभर के सफाई कर्मचारियों को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा।
फरीदाबाद में नगरपालिका कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान:कहा-मंत्री ने मीटिंग का समय नहीं दिया, 11 साल से नहीं हुई सफाईकर्मियों की भर्ती
3