करनाल के घरौंडा में रविवार को आयोजित सफाई मित्र सम्मान समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक हरविंद्र कल्याण ने नगर की तरक्की को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि घरौंडा शहर के सर्विस रोड को चौड़ा किया जाएगा और इसके लिए 20 करोड़ रुपए की परियोजना सरकार से मंजूर हो चुकी है। इसके साथ ही एनएचएआई से आवश्यक मंजूरी के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की जा चुकी है। वहीं शहर के ऑडिटोरियम को एयर कंडीशन्ड और साउंडप्रूफ बनाने की घोषणा भी की गई।कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा के 70 से अधिक सफाई मित्रों को सम्मानित किया और कहा कि यह सम्मान सिर्फ सरकारी योजना का नतीजा नहीं, बल्कि मेहनतकश कर्मचारियों की लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि घरौंडा ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में हरियाणा में 10वां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है, जो गर्व की बात है। उनका लक्ष्य है कि आने वाले समय में घरौंडा को पूरे हरियाणा में नंबर-1 बनाना है। इसके लिए जनभागीदारी को और अधिक बढ़ाना होगा। 2014 के बाद शहर की तस्वीर बदली, अब और होंगे विकास के कार्य
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि 2014 के बाद घरौंडा की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में कई प्रोजेक्ट यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेंगे। उन्होंने बताया कि घरौंडा से निकलने वाला रिंग रोड भविष्य में नई औद्योगिक इकाइयों को जन्म देगा। इसके अलावा मेडिकल यूनिवर्सिटी के शुरू होने से इलाज की बेहतरीन सुविधा मिलेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने रेपिड रेल प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि करनाल और पानीपत के बीच तीन स्टेशन बनेंगे, जिससे युवाओं को दिल्ली जाकर कोचिंग लेने में आसानी होगी। अब उन्हें वहां किराए पर कमरे लेने की जरूरत नहीं होगी। गांवों में बन रही लाइब्रेरी- कल्याण
कल्याण ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कल्याण ने शिक्षा पर जोर देते हुए सफाई मित्रों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाएं। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं दे रही हैं। अब भर्ती केवल मेरिट के आधार पर हो रही है, जिसमें मेहनती छात्रों का कोई हक नहीं छीन सकता। उन्होंने बताया कि किसी संस्था से हर सफाई कर्मचारी को 5100 रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाने की भी योजना है। समारोह के दौरान नगर पालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता और सचिव रवि प्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार रखे और सफाई मित्रों के योगदान को सराहा। उन्होंने भी नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने का भरोसा दिया।
करनाल को विधानसभा स्पीकर ने 20 करोड़ की परियोजना दी:घरौंडा के सर्विस रोड होंगे चौड़े, सफाई मित्रों को सम्मानित किया
2