Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान के ऊपर बने एक मौसमी तंत्र के प्रभाव से राज्य के कई भागों में बीते 24 घंटों के दौरान व्यापक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को पाली, चित्तौड़गढ़ और बारां सहित कई इलाकों में बारिश हुई. पाली के सादड़ी में दो घंटे तक भारी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर काफी पानी भर गया.
उन्होंने बताया कि तंत्र के प्रभाव के कारण कई जिलों-विशेषकर कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभागों में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक 136 मिलीमीटर (मिमी) बारिश कुशलगढ़, बांसवाड़ा में दर्ज की गई.
प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है, जबकि जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश होने का अनुमान है.
प्रवक्ता ने बताया कि 29-30 जुलाई तक भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: झालावाड़ हादसे पर जताया दुख, शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत?
राजस्थान के कई जिलों में जमकर बरसे बादल, कल इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
2